नेशनल लोक अदालत की तिथि निर्धारित 

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की तिथि निर्धारित की गई है। वर्ष 2021 में 10 अप्रैल 2021, 10 जुलाई 2021, 11 सितंबर 2021, 11 दिसंबर 2021 नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इस वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। जिसके संबंध में राजेश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन तथा लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण किये जाने के संबंध में दुर्ग में पदस्थ न्यायिक अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों की बैठक ली गई ।